हापुड़। भारत विकास परिषद “सृजन” शाखा हापुड़ एक जरूरतमंद बेटी जिसके बढ़िया उपचार हेतु एक बेल्ट जिसकी कीमत लगभग रू 14 हजार रुपए थी दिल्ली हॉस्पिटल से तैयार करवाकर बिटिया को आज सौप कर उसके जल्दी स्वस्थ होने की मंगल कामना की।
इस धनराशि को शाखा के सभी सदस्यों ने अपने-अपने निजी कोष से अर्जित किया।
इस सेवा कार्य का मुख्य श्रेय शाखा के सदस्य भुवन जैन एवम उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीतू जैन व संस्था की महिला संयोजिका श्री मति माही मित्तल को जाता है।
यह सेवा कार्य शिवा पब्लिक स्कूल मे प्रधानाचार्या श्री मति सुमन अग्रवाल ने सहयोग किया । सभी ने उनका धन्यवाद किया।
कार्यक्रम मे प्रान्तीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व) गोविंद अग्रवाल अध्यक्ष अजय बंसल , सचिव आशीष मित्तल, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, महिला संयोजिका माही मित्तल , भुवन जैन जी, नीतू जैन उपस्थित रहे ।