हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ के एक मौहल्लें से जनसुविधाएं ना होनें से क्षुब्ध मौहल्लेंवासियों ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की। साथ ही क्षेत्रीय सभासद पर मनमानी का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने धरना प्रदशर्न की चेतावनी दी।
हापुड़ के वार्ड नंबर 33 निवाजीपुरा मोती कॉलोनी के सैकड़ों महिलाएं पुरुष अपनी समस्याओं को लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल से मिले।सांसद राजेंद्र अग्रवाल को मोती कॉलोनी निवासी हनीफ गुड्ड ने बताया कि मोती कॉलोनी निवाजीपुरे का 1947 से भी बुरा हाल है यहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं सड़क नाली खरंजा खंम्भे आदि की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। महिलाओ ने बताया कि क्षेत्रीय सभासद अपनी मनमानी कर रहा है जो पक्की गली हैं उनको बनवाई जा रही हैं जो कच्ची गली बननी चाहिए वह नहीं बन पा रही हैं।
हमारे द्वारा सैकड़ों बार समाधान दिवस तहसील दिवस आइजीआरएस मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व नगर पालिका में शिकायत की जा चुकी है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
महिलाओं ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान ना होने पर भूख हडताल व प्रदर्शन की चेतावनी दी
उन्होंने बताया कि मस्जिद में आने जाने वाले नमाजियों को काफी परेशानी व जलभराव पानी में होकर नमाज के लिए निकलना पड़ रहा है, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
.सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उपस्थित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत को लोगों की जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के लिए कहा।
इस मौके पर हनीफ गुड्डू, सलमान शकील अनीसा मेहरून्निसा समीना भूरी फातमा, शहनाज बिल्लो, कौशर इमरान अजरू याह्या जुबेर ,नाजो,मोहसिन आदि महिलाएं पुरूष उपस्थित रहे।