जनपद में मून बेवरेज कंपनी 800 करोड़ से लगायेगी पहला प्लांट,मिलेगा रोजगार

हापुड़। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में रोजगारों को बढ़ावा देने के लिए
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का अयोजन किया था,जिसके तहत जनपद में कोल्ड ड्रिंक बनानें वाली मून बेवरेज कंपनी 800 करोड़ से पहला प्लांट लगायेगी।जिसके तहत सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है। मुख्यमंत्री योगी इसका शुभारंभ कर सकते हैं।

धौलाना स्थित मून बेवरेज के 800 करोड़ के प्रोजेक्ट का 15 मार्च को हापुड़ पहुंचकर लोकार्पण करेंगे। इन निवेश के धरातल पर उतरने से करीब 600 परिवारों को रोजगार मिलेगा।

धौलाना के यूपीएसआईडीसी में मून बेवरेज कंपनी का कोल्ड ड्रिंक बनाने का प्लांट है। कंपनी ने नया प्लांट लगाने के लिए यूपीएसआईडी में प्लांट लगाने का निर्णय लिया।कंपनी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-में अपना प्लांट लगाने के लिए 800 करोड़ का प्रस्ताव दिया।

उल्लेखनीय है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के तहत देश-विदेश की 553 कंपनियों ने हापुड़ जनपद में निवेश के लिए करीब 32 हजार करोड़ के प्रस्ताव दिए थे, इसमें 11 हजार 268 करोड़ के निवेश को धरातल में उतारने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था।

Exit mobile version