चोर मस्त, पुलिस पस्त, पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने एक ऑयल फैक्ट्री में घुसकर पांचवीं बार लाखों रूपए का सामान व चांदी के भगवान जी चोरी कर हुए फरार
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में स्थित एक ऑयल फैक्ट्री में घुसकर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए पांचवीं बार लाखों रूपए का सामान व चांदी के भगवान जी मूर्ति चोरी कर हुए फरार हो गए। जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के राधापुरी निवासी आलोक गुप्ता की एल एन रोड़ पर आकाशी आटो इंडिया की आयल फैक्ट्री है। देर रात चोरों ने फैक्ट्री की छत से चढ़कर चिमनी के माध्यम से फैक्ट्री के अन्दर घुस आए और वहां रखा लाखों रूपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान एलीडी ,कैमरा ,कंप्यूटर, चांदी की भगवान जी की मूर्ति व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
पीड़ित व्यापारी आलोक गुप्ता ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में चोरों ने पांचवीं बार चोरी की है।