हापुड़। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस ने चोरी के वाहनों का कटान करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में वाहनों के कटे हुए पार्ट्स व वाहनों को काटने,खोलने के उपकरण बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य पूर्व हापुड़ नगर पालिका उपाध्यक्ष दिल्ली गेट निवासी
इस्लामुद्दीन उर्फ चीनी ,शिवदयालपुरा निवासी आसिफ पुत्र रसीद निवासी शिवदयालपुरा ,साबिर ,आमिर ,शोएब,
मोनू निवासी मजीदपुरा , शानू निवासी निवाजीपुरा ,हापुड़ फरार हो गए,जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।