चालक का हत्यारोपी गिरफ्तार, हथौड़ा व मोबाइल बरामद

,हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सवा माह पूर्व एक ट्रक चालक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने गाजियाबाद निवासी हत्योरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा व मोबाइल फोन बरामद किया।

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र
के बछलौता नया बाइपास पर एक दिसंबर को खड़े ट्रक में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त ट्रक चालक राजस्थान निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पिलखुवा छिजारसी टोलटैक्स से हत्यारोपी गाजियाबाद के मसूरी के ग्राम निडौरी निवासी अमन को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version