चार अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख की गांजा ,कार व अन्य सामान बरामद,एनसीआर में करते थे तस्करी

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।

थाना धौलाना पुलिस ने हापुड़ व एनसीआर में उड़ीसा से लाकर गांजा तस्करी करनें वाले चार अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर तीन लाख की 30 किलों गांजा ,कार ,10 मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड व 2420 रुपये नकदी
व अन्य सामान बरामद किया हैं।

थाना धौलाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 4 अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों आगरा निवासी यदुवीर , मनीष सिंह ,
सौरभ सिसौदिया व अलीगढ़ निवासी विकास को मसूरी रोड ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से तीन लाख की 30 किलो गांजा , कार 10 मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड व 2420 रुपये नकदी बरामद हुई है।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया कि चारों लोग उड़ीसा राज्य से इसी कार में गांजे को छिपाकर लाते हैं व गुलावठी, डापुड व अन्य एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते हैं।

Exit mobile version