चार्जिंग पर लगा मोबाइल फटा,लगी आग ,सामान जला

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर में देर रात्रि में चार्जिंग के दौरान अचानक मोबाइल फटा और उससे लगी आग से घर में रखा का सामान जलकर स्वाहा हो गया है। गनीमत यह जिस कमरे में आग लगी उसमें अंदर कोई नहीं था।

जानकारी के अनुसार नज्जू अपने परिवार के साथ गांव में रहता है। लेकिन मंगलवार को उसके बच्चे रिश्तेदारी में गए हुए थे, वह घर में अकेला था। गर्मी के कारण व कमरे के बाहर सो गया तथा मोबाइल कमरे के अंदर चार्जिंग पर लगा दिया। रात्रि में अचानक मोबाइल फोन फट गया और उससे कमरे में आग लग गई। जिससे कमरे रखा सामान, फर्नीचर जल गया। आग का पता उसे काफी देर बाद लगा तब तक सब जल गया था।

Exit mobile version