चरक मेडिकल कालेज ने लगाया आयुर्वेदिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर,जांच कर बताए आर्युवेद इलाज के फायदें


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
चरक आयवेदिक मेडिकल कॉलिज अस्पताल एवम रिर्सच सैन्टर ने ग्राम कबट्टा फखरपुर विकास खण्ड खरखौदा में मुफ्त में 114 से अधिक रोगियों की निशुल्क जांच एव दंवाई वितरित की गई।
विश्व हृदय दिवस पर चरक आयवेदिक मेडिकल कॉलिज अस्पताल एवम रिर्सच सैन्टर द्वारा
आयोजित कैंप में डा. भारत भूषण एम. डी. शल्य तन्त्र ने बताया कि इस शिविर में जोड़ों के दर्द, बवासीर, भगन्दर, चर्म रोग, स्त्री रोग, के मरीज अधिक मात्रा में देखे गये।
उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा हर रोग के लिए वरदान साबित हो रहा हैं।
उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के नाम का अर्थ है जीवन से संबंधित जान इसलिए इस पद्धति को आयुर्वेद विज्ञान कहा गया है। इसके महत्वपूर्ण अंग शल्य तन्त्र, स्त्री रोग, पेचर्कम, महत्वपूर्ण भूमिका अड्डा करते हैं। उन्होने बताया कि अब रोगियों को रुझान आयुर्वेदिक चिम्ति पद्धति की तरफ बढ़ रहा ही बहुत सारे ऐसे रोग है जिनका जड़मूल निदान केवल आयुर्वेद हैं। उन्हीं के द्वारा उन रोगों को नष्ट किया जा सकता है।

शिविर को सफल बनाने में ग्राम प्रधान नरेश कुमार एवम ग्रामवासियों ने करोना नियामवली का पूर्ण रूप से पालन करते हुए अपना सहयोग प्रदान किया।शिविर में डा. भारत भूषण वरिष्ठ चिकित्सक (शल्य तन्त्र ) ,एम.डी. डा. प्रियका मेडिकल ऑफिसर, प्रिंयका स्टाफ नर्स, सुभाष, मनोज आदि का योगदान रहा।

Exit mobile version