घी के गोदाम से हजारों के टीन उड़ा ले गए चोर


हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ चौपला पर स्थित एक घी गोदाम की खिड़की तोड़कर चोर हजारों रुपये के टीन उड़ाकर ले गए। घटना का पता लगने पर पीड़ित गोदाम स्वामी ने कोतवाली में तहरीर दी है।

गांव बदरखा में रहने वाले जावेद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने घी की एजेंसी ले रखी है। जिसका गढ़ चौपला पर गोदाम बनाया हुआ है। प्रतिदिन की तरह वह अपना काम शुरू करने के लिए गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि खिड़की टूटी पड़ी है। जबकि वहां रखे हजारों रुपये कीमत वाले घी के टीन और अन्य सामान चोरी हो चुका था। इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को देकर जल्द खुलासे की मांग की गई है।

Exit mobile version