घर में रखे एक लाख रुपए व जेवरात लेकर नाबालिग को बाइक से भगा ले गई युवती , एफआईआर दर्ज

घर में रखे एक लाख रुपए व जेवरात लेकर नाबालिग को बाइक से भगा ले गई युवती , एफआईआर दर्ज

, हापुड़।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक नाबालिग को असके घर में रखे एक लाख रुपए व जेवरात लेकर एक युवती बाईक से फरार हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
हापुड़ के पटना मुरादपुर निवासी
युनुस ने थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि उनका नाबालिग पुत्र बाईक लेकर घर से लापता हो गया। बाद में पता चला कि गांव की ही एक युवती उनके नाबालिग पुत्र को भगा ले गई। भागने से पूर्व उनका बेटा घर में रखे एक लाख रुपए नगद व लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया।

पीड़ित ने आंशका जाहिर करते हुए कहा कि युवती के परिजन उनके बेटे की हत्या भी कर सकते हैं। सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version