घर में घुसकर महिला पर हमला,घायल कर फरार हुए आरोपी

हापुड़। कोतवाली नगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए अपनी भाभी व उसके परिवार वालों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए, तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गांव सबली की युवती हंसिका ने आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर को उसकी भाभी अपने भाई आकाश व उसके अज्ञात दोस्तों के साथ उसके गांव में घर पर आई। उन लोगो ने पीड़िता की मां के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। जब पीड़िता की मां ने अभद्रता का विरोध किया, तो उसकी भाभी, भाई और दोस्तों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने पीड़िता की मां के उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पीड़िता की मां गम्भीर रूप से घायल हो गई।

पीड़िता की मां की आवाज सुनकर जब गांव के लोग आये, तो वो सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़िता ने थाना कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जायेगी।

Exit mobile version