घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतों का युवक पर लगाया आरोप, आरोपी गिरफ्तार

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने एक युवक पर देर रात घर में घुसकर कमरें में सो रही नाबालिग बेटी से छेड़खानी व अश्लील हरकतें करनें का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है।

सिंभावली के मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि देर रात वह परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर पर सो रहा था। देर रात एक युवक उसके घर में घुस गया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ लिया।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version