घर बेचकर 30 लाख रुपये व 40 वर्ग गर्ज का प्लॉट देनें के बावजूद भी सुसरालियों ने किया दिव्यांग महिला की हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज

घर बेचकर 30 लाख रुपये व 40 वर्ग गर्ज का प्लॉट देनें के बावजूद भी सुसरालियों ने किया दिव्यांग महिला की हत्या का प्रयास, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में एक दिव्यांग महिला ने सुसरालियों पर दहेज में घर बेचकर 30 लाख रुपये व 40 वर्ग गर्ज का प्लॉट लेनें के बावजूद ओर अधिक दहेज की मांग की करते हुए उसकी हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी तंजीम ने बताया कि वह दिव्यांग है। 26 फरवरी 2019 को उसका निकाह शादाब निवासी मोहल्ला मजीदपुरा गली नंबर-11 के साथ हुआ था। पिता ने उसके निकाह में अपना घर बेचकर 30 लाख रुपये व 40 वर्ग गर्ज का प्लॉट दहेज में दिया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति शादाब, ससुर उमेरदराज, सास रानी, जेठ शाहनवाज, देवर इमरान व अनस दहेज में दस लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर उसके साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने गला घोटकर उसकी हत्या करने की भी कोशिश की थी। इसके बाद ससुराल पक्ष को समझाने उसके पिता उसकी ससुराल आए। इस दौरान आरोपियों ने अभद्रता कर उसे व पिता को घर से धक्के मारकर निकाल दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version