गृहक्लेश को दूर करवानें के लिए पशुओं की बलि दिलवाने के आरोपी को लोगों ने जमकर पीटा, तांत्रिक हुआ फरार
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में गृहक्लेश को दूर करवानें के लिए पशुओं की बलि दिलवाने के आरोपी को लोगों ने जमकर पीटते हुए पुलिस के हवाएं कर दिया, जबकि तांत्रिक फरार हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार को मोहल्ला पीरबाऊद्दीन निवासी एक व्यक्ति तांत्रिक के माध्यम से निजी बस अड्डे के पीछे श्मशान घाट में गृह क्लेश दूर कराने के लिए पशुओं की बली देने पहुंचा था। जिसने तांत्रिक के माध्यम से एक बकरे व मुर्गे की बली दे दी। जैसे ही दोनों सूकर की बली देने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच लोग यहां पहुंच गए और तंत्र क्रिया कराने वाले आरोपी को पकड़ लिया। जबकि तांत्रिक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी व्यक्ति को थाने ले आई है और फरार तांत्रिक के बारे में जानकारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।