हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। थाना पिलखुवा क्षेत्र में 3 दिन पूर्व गार्ड की हत्या कर फैक्ट्री में लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच
बदमाशों को गिरफ्तार कर 25 हजार व तंमचे बरामद किए हैं।
थाना पिलखुवा पुलिस ने तीन दिन पूर्व बंद फैक्ट्री में गार्ड की हत्या का खुलासा करते हुए
बदमाश गौरव तोमर निवासी ग्राम अतरौली , भोजपुर , रिजवान,
आशिफ उर्फ चिडिया निवासी विजयनगर , गाजियाबाद ,
सत्यप्रकाश तिवारी , महाराजगंज, सतीश चन्द गुप्ता अनूपशहर थाना अनूपशहर, बुलन्दशहर को नन्दराम होटल के पीछे गालन्द रोड के पास से
गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से तमंचे, लूट के समान को बेचकर प्राप्त हुए 25 हजार रुपये नकदी बरामद हुई है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश गौरव व आसिफ उर्फ चिडिया शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़ व गाजियाबाद में चोरी, लूट व आमंस एक्ट आदि के करीब दो दर्जन केस दर्ज हैं।