गांव अयादनगर पहुंची हैप्पीनेस एक्सप्रेस,मासिक धर्म की कुरीतियों और भ्रांतियों के उन्मूलन व स्टूडेंट्स का नीरज गेरा, आस्कर विजेता सुमन ने किया मार्गदर्शन
हापुड़- सदर हापुड़ ब्लाक क्षेत्र के ंकोद अयादनगर के श्रीमती कमला देवी पब्लिक स्कूल में दिल्ली की एक संस्था ह्यूमैनिफाई फाउंडेशन ने लड़कियों के मासिक धर्म व स्वास्थ्य से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम किया । कार्यक्रम में ह्यूमैनिफाई के फाउंडर चेयरमैन नीरज गेरा ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को साथ में मासिक धर्म जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय से संबधित कुछ अति आवश्यक जानकारी दी। और पीरियड्स से जुड़ी हुई कुरीतियों व भ्रांतियों के बारे में एक अनूठे अंदाज में कार्यशाला आयोजित की। इस मासिक धर्म सजगता कार्यक्रम में न केवल छात्राएं उपस्थित थी,बल्कि छात्रों ने भी इस कार्यशाला में साथ ही भाग लिया। इस दौरान नीरज गेरा,जो की एक सोशल डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर भी है,ने पीरियड्स के दौरान महिलाओं व लड़कियों को होने वाली समस्याओं और कुरीतियों को सशक्त तरीके से उजागर किया। उन्होंने पीरियड्स पर अपनी फोटो सीरीज दिखाते हुए छात्र व छात्राओं को मासिक धर्म व लिंग भेदभाव आदि अलग अलग विषयों पर जागृत व संवेदनशील किया । कार्यक्रम से अभिभूत छात्र छात्राओं ने मासिक धर्म से संबंधित विषय को इस अनूठे अंदाज में स्पष्टïता से समझाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक नवदीप चौधरी,विद्यालय प्रधानाचार्या संगीता शर्मा,ऑस्कर विजेता सुमन व गणमान्य अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहें । इस कार्यक्रम को डॉक्यूमेंट्री बनाने हेतु डीके फिल्म की टीम व ह्यूमेनिफाई के सदस्य समर्थ भी मौजूद रहे । विद्यालय के निर्देशक नवदीप चौधरी, विद्यालय प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने छात्र छात्राओं को मासिक धर्म के विषय पर प्रभावशाली कार्यशाला लेने के लिए नीरज गेरा की हृदय से प्रशंसा की ।