गढ़मुक्तेश्वर(अमित मुन्ना/मोहित गुप्ता)।
भारत और प्रदेश सरकार द्वारा अन्तयोदय व पात्र ग्रहस्थी कार्डधारकों को मुफ़्त राशन देने के क्रम में गढ़ विधायक डॉ कमल सिंह मलिक ने ग्राम दौताई स्थित राशन डीलर सुनील कुमार की दुकान से निशुल्क राशन वितरण महाभियान की शुरूवात कर सरकार की योजना का शुभारम्भ किया।
विधायक डॉ. कमल मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग का ध्यान सब का साथ सब का विकास नारे के साथ रख रही हैं। इस की क्रम में ग्रहस्थी राशन कार्डधारकों को निशुल्क पाँच किलो खाधान्न(गेहूं/चावल) प्रति माह प्रति व्यक्ति और अन्तयोदय कार्ड धारकों को निशुल्क पैंतीस किलों खाधान्न प्रति कार्ड के हिसाब से दिया जा रहा हैं। साथ ही सभी कार्डधारकों को प्रदेश सरकार द्वारा एक किलों साबुत चना, एक लीटर सोयाबीन तेल, एक किलों आयोडीन नमक का निशुल्क वितरण किया जा रहा हैं। यह डबल इंजन की सरकार डबल राशन का उपहार लोगों को दे रही हैं।
इस अवसर पर गढ़ विधायक डॉ कमल सिंह मलिक, महामंत्री दीपक शर्मा, नगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता मोहित गुप्ता, एआरओ कमलेश सिंह, ग्राम प्रधान राशिद चौधरी, राजदीप, गौरव ठाकुर, यासीन, ग़फ़्फ़ार, हारुन सहित अनेको ग्रामवासी मौजूद रहें।