- माहेश्वरी मंदिर की धर्मशाला में गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा के कार्यालय का हो रहा था उद्धाटन
- जगह-जगह लगे प्रत्याशी के होर्डिग्स से अपना फोटो गायब देख जताई नाराजगी
हापुड़।
लोकसभा चुनाव से पहले ही गठबंधन में दरार पड़ती दिखाई दे रही है। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार दोपहर उस वक्त देखने को मिला, जब नगर के माहेश्वरी मंदिर की धर्मशाला में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन हो रहा था। चुनाव कार्यालय और आसपास में लगे प्रत्याशी के होर्डिग्स से पूर्व विधायक गजराज सिंह के फोटो नदारद थे। जिसका पता लगते ही वह भड़क गए और नाराज होकर बीच में ही उद्धाटन कार्यक्रम छोड़कर चले गए। इसके अलावा चुनाव कार्यालय के पास ही कई अन्य दलों के नेताओं के बीच भी इसी बात को लेकर नाराजगी साफ दिखाई दी।
इंडिया गठबंधन ने मेरठ की पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। शुक्रवार को उनके चुनाव कार्यालय का उद्धाटन होना था। जिसमें सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शामिल होना था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस से कई बार विधायक रहे गजराज सिंह को भी बुलावा दिया गया था। दोपहर के समय चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का संबोधन चल रहा था। तभी पूर्व विधायक को यह जानकारी मिली कि गठबंधन प्रत्याशी के जो जगह-जगह पर होर्डिग्स और पोस्टर लगाए गए हैं, उन पर पूर्व विधायक का फोटो ही नहीं है।
इस बात का पता लगने पर पूर्व विधायक बीच में ही उठे और वहां से निकल गए। बाद में कुछ मीडिया कर्मियों ने उनसे वार्ता करने की कोशिश की तो उनके चेहरे पर नाराजगी साफ दिखाई दी। पूर्व विधायक बिना किसी से वार्ता करें ही अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए। यह मामला चुनाव कार्यालय के उद्धाटन मौके पर शामिल हुए कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया। बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद ही नेताजी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। इसके अलावा चुनाव कार्यालय के बाहर भी इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देने वाले कई दलों के नेताओं के बीच भी नाराजगी दिखाई दी। उनका कहना था कि प्रत्याशी के होर्डिग्स पर सभी दलों के नेताओं के फोटो होने चाहिए थे।
इस संबंध में पूर्व विधायक गजराज सिंह का कहना था कि इस संबंध में उनकी कोई नाराज़गी नहीं थी,बेवजह अफवाह फैलाई जा रही है,जो ग़लत है। वे पार्टी के निर्देश पर उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे और गठबन्धन प्रत्याशी को जीतानें के लिए क्षेत्र की जनता से अपील करेंगे।