गंगा में डूब रहे चार कर्मचारियों को गोताखोरों ने बचाया
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर मेला क्षेत्र की गंगा में डूब रहे चार युवकों को पीएसी गोताखोरों ने अथक कोशिश के बाद बचा लिया।
मेरठ सैक्टर में काम कर रहे टेंट कारोबारी के चार कर्मचारी मेरठ सेक्टर में गंगा स्नान करने चले गए, जो तेज बहाव में फंसकर गंगा में डूबने लगे। जिनका शोर सुनकर आसपास में मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया
जिस पर पास में ही मौजूद पीएसी के जवानों ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर गंगा में छलांग लगा दी। कई मिनटों की अथक कोशिश के बाद पीएसी जवानों ने गंगा में डूब रहे चारों युवकों को बचाते हुए टेंट कारोबारी के सुपुर्द कर दिया।