खम्बों से बिजली चोरी कर रहे एक दर्जन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
हापुड़। पिलखुवा क्षेत्र में बिजली विभाग ने अभियान चलाते हुए खम्बों से बिजली चोरी कर रहे एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है।
डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि ऊर्जा निगम की टीम ने बृहस्पतिवार को मोदीनगर बस अड्डे के पास से तीन, जटपुरा से छह और मोहल्ला सद्दीकपुरा से तीन को कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़ा है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।