खबर का असर: हापुड़ जनपद के बाजार का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक शर्तैं के साथ खोलनें की अनु मति-डीएम

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
व्यापारियों संगठनों की मांग व हापुड़ उदय न्यूज द्वारा प्रमुखता से चलाए जानें के बाद डीएम अनुज सिंह ने जनहित में हापुड़ जनपद के बाजारों का समय शर्तों के साथ सुबह 7 बजे से शाम 7 बजें तक करनें का आदेश कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार
हापुड़ 31 मई, 2021 के द्वारा दिनांक 1 जून, 2021 की प्रातः 7बजे से सांय 5 बजे तक जनपद के दुकान , बाजार , सुपरमार्केट खोलने की अनुमति सप्ताह में 05 दिन (सोमवार से शुक्रवार) तक दी गयी थी।

डीएम अनुज सिंह ने बताया कि उपरोक्त आदेश में आंशिक रूप से संशोधन करते हुये अब दुकान , बाजार ,सुपरमार्केट खोलने की अनुमति सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) तक प्रातः 7 बजे से सांय 7 बजे तक होगी। शेष शर्ते पूर्ववत् जारी रहेंगी।

कस्बा हापुड़ एवं पिलखुवा तथा जनपद में घोषित किये गये कलस्टर जोन , कन्टेनमेन्ट जोन में आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर समस्त गतिविधियां , प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे।उपरोक्त दिशा निर्देश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे।

Exit mobile version