क्षेत्र में 72 व्यावसायिक भवनों की पार्किंग में हो रहे हैं अवैध निर्माण, सील करने की चेतावनी
हापुड़। दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे के बाद चेता हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने जिलें के 72 व्यावसायिक भवनों की पार्किंग को चिन्हित कर अवैध निर्माण पाया,जिस पर प्राधिकरण ने तीन दिन के अंदर अवैध निर्माण ना हटाने पर सीलिंग की कार्रवाई की चेतावनी दी।
जिल में व्यावसायिक भवनों में अवैध निर्माण कराकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। साथ ही भवन स्वामी अवैध निर्माण के जरिए लाखों रुपये महीना की आय कर रहे हैं। पिछले दिनों शासन ने निर्देश जारी कर ऐसे व्यावसायिक भवनों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। प्राधिकरण ने टीम बनाकर व्यवसायिक भवनों की जांच कराई। जांच में हैं। अवैध निर्माण हटाने के लिए प्राधिकरण ने तीन दिन का समय दिया है। साथ ही प्राधिकरण से स्वीकृत नक्शा भी मांगा है।
जांच में सामने आया है कि सत्ताधारी दल के नेताओं से लेकर कई नामचीन हस्तियों के 72 व्यवसायिक भवनों में यह कमियां मिलने पर नोटिस जारी किए गए हैं।
प्राधिकरण ने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर भवन स्वामियों द्वारा कमियों को दूर नहीं किया गया तो प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।