हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र चितौड़ा के जंगल में सलारपुर और चित्तौड़ा की मंढैया के बाद एक बार फिर तेंदुआ जंगल में दिखाई दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत बैठ गई। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र चितौड़ा के जंगल में सलारपुर और चित्तौड़ा की मंढैया के किसान अपने खेतों पर काम कर रहे थे जहां ईख के खेत में से निकले तेंदुए ने किसानों पर एक के बाद एक हमला कर पीयूष कुमार व योगेंद्र कुमार , दुष्यंत पर भी हमला कर घायल कर दिया था।
घटना के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक अधिकारी एके जानू टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने टीम के साथ मिलकर जंगल में तेंदुए की तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी थी।
घटना के एक सप्ताह बाद थाना बहादुरगढ़ के गांव कटीरा के जंगल में खेत से लौट रहे किसानों को एक बार फिर से तेंदुआ दिखाई दिया। जिससे ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की।