हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में
कालेज जा रही छात्रा से मनचलें ने छेड़खानी व अश्लील हरकतें की, जिससे मौके पर मौजूद राहगीरों ने पकड़ पीटते हुए परिजनों को सौंपा दिया ।
सिंभावली क्षेत्र के हिम्मतपुर रोड पर कॉलेज के लिए जा रही छात्राओं पर युवक ने अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी। घटना को देख राहगीरों ने आरोपी को पकड़ पिटाई कर दी। वहीं बताया गया है कि आरोपी युवक पिछले काफी दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा है। उसको उपचार आगरा से चल रहा है। जो परिजनों की नजर से बचकर घर से निकल आया। जिसके बाद राहगीरों ने परिजनों को बुलाकर युवक को उन्हें सौंप दिया।