कार सवार दरोगा ने महिला पर बरसाएं थप्पड़,बीच सड़क पर खड़े होकर तानी पिस्टल , वीडियो वायरल, एसपी ने किया संस्पेड

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ रोड़ पर एक कार सवार दबंग दरोगा ने कार से ई-रिक्शा टच होने पर रिक्शा में बैठी महिला पर थप्पड़ों की बौछार कर बीच सड़क पर पिस्टल तान दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एसपी ने दरोगा को संस्पेड कर जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड़ पर बुधवार को जेडी पब्लिक इंटर कॉलेज के बाहर एक स्विफ्ट कार से ई-रिक्शा में टच हो गई। जिससे कार सवार व रिक्शा में बैठी महिलाओं से कहासुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर कार सवार दरोगा शेर सिंह ने नीचे उतरकर महिला पर थप्पड़ों की बौछार कर पिस्टल तान दी।
उसी समय लोग एकत्र हो गए। लोगों के विरोध को देखते हुए कार सवार दबंग ने अपनी पिस्टल अंटी में दबाकर चुपचाप चला गया। बाद में वायरल वीडियो के आधार पर एसपी ने दरोगा को संस्पेड कर दिया।

Exit mobile version