कवि प्रेम निर्मल द्वारा संपादित कलम हिंदुस्तानी काव्य संकलन का हुआ विमोचन

हापुड़। चंडी रोड स्थित क्रिस्टल पैलेस में जहां हिंदी साहित्य परिषद के तत्वाधान में कवि प्रेम निर्मल द्वारा संपादित कलम हिंदुस्तानी काव्य संकलन का विमोचन किया गया वही हिंदी दिवस भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र कुमार मुन्नू की आलू वालों ने की तथा संचालन महावीर वर्मा मधुर , गरिमा त्यागी ने किया ।
समारोह का शुभारंभ योगेंद्र कुमार मुन्नू आलू वाले तथा ललित कुमार छावनी वाले , अनिल गुप्ता teetu, विजेंद्र गर्ग लोहे वाले, डॉक्टर अजय गोयल , कवि प्रेम निर्मल महावीर वर्मा मधुर राम आश्रम गोयल , अजय मंगल सरदार कवित्री ने मा सरस्वती का प्रज्वलन किया,
इस अवसर पर सरस्वती वंदना वर्षा जैन द्वारा की गई ।
इस अवसर पर कवियों ने अपने-अपने रंग में रचनाओं का पाठ कर समां बांधा तथा तालियां भी खूब बटोरी ,
कवि प्रेम निर्मल ने पढ़ा
मेरा स्वर है कलमकार का नहीं दवा हूं नहीं दबूंगा ,
कल भी तोड़ी थी चट्टानें फिर उभरी तो फिर तोडूंगा ।


इस अवसर पर महावीर वर्मा मधुर , वर्षा जैन , अभिराज शास्त्री , पूनम अग्रवाल , shewar नावेद, सुनीता स्वामी , डॉ रेनू देवी , सुनीता बंसल शारदा राम aasrey गोयल तथा गरिमा त्यागी ने काव्य पाठ कर समां बांध दिया ।
अंत में अध्यक्ष महोदय ने समारोह में उपस्थित प्रभात कुमार अग्रवाल ,प्रदीप सुंदर नारायण सिंह त्यागी , राजीव दत्तियाने वाले , जितेंद्र जैन बंबू , प्रधानाचार्य मंजू त्यागी जैसे शब्दार्थ व्यक्ति एवं सभी रचनाकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया !

Exit mobile version