करोना कॉल में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि को लेकर कांग् रेस पार्टी का हल्ला बोल

हापुड़। जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिल्ली रोड निकट तिरुपति गार्डन पेट्रोल पंप पर एक धरना दिया गया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूरे भारत में करोना की वजह से रोजगार चौपट हो गए हैं और उसके बावजूद भी केंद्र सरकार लोगों को राहत देने के बजाय जरूरी चीजें जिसमें मुख्य रूप से पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि की है कांग्रेस पार्टी उसका पुरजोर विरोध करती है जिसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर पेट्रोल पंपों पर आज कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरना देकर अपना रोष व्यक्त किया।

पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा जब से केंद्र में व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से आमजन कमजोर हुआ है सरकार हर मोर्चे पर विफल है वह चाहे आर्थिक मुद्दा, हो करोना से लड़ाई ,हो देश की सुरक्षा हो, वह चाहे पड़ोसी देशों से संबंध हो, विदेश नीति हो, यह सरकार केवल आमजन को सपने दिखाने का काम कर रही है जबकि हकीकत मैं सरकार अंदर से खोखली हो चुकी है ऐसी सरकार को अब बने रहने का कोई हक नहीं है ।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि पूरे देश में करोना से हाहाकार मचा है लोगों के पास ना रोजगार है ना व्यापार है सरकार को चाहिए था की लोगों को किसी ना किसी रूप में राहत देती परंतु राहत देना तो दूर सरकार उल्टे पेट्रो उत्पादों के दाम लगातार बढ़ा रही है यह साबित करता है कि सरकार आपदा में अफसर ढूंढने का काम कर रही है एक तरफ तो सरकार कहती है कि हम राष्ट्रवादी सरकार हैं जबकि इस समय लोगों को राहत देना व समय पर उनका इलाज कराना व वैक्सीनेशन तेज गति से कराना ही असली राष्ट्रवाद है पर हो सब उसका उलट ही रहा है हम महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध करते हैं की ऐसी निर्लज्ज सरकार को तुरंत बर्खास्त करें और आमजन को राहत देने का काम करें

जिला सचिव अमित कुमार एडवोकेट ने कहा कि देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है यह पहला अफसर है जब देश में महामारी फैली है सरकार के पास जरूरी चीजें जैसे दवाइयां, ऑक्सीजन, हॉस्पिटल, डॉक्टर, की अत्याधिक कमी है सरकार उसका इंतजाम करने के बजाए आगामी दिनों में राज्य में होने वाले चुनाव की तैयारी में व्यस्त है जो साफ दर्शाता है भाजपा का आमजन से कोई लेना देना नहीं है उन्हें केवल सत्ता पर काबिज होना मुख्य उद्देश्य है अब इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है हम प्रदेश की जनता से अपील करते हैं आने वाले 2022 के चुनावों में भाजपा को धूल चटाने का काम करें ।
धरने में शामिल होने वालों में जिला उपाध्यक्ष इरफान कुरैशी, जिला सचिव विकास त्यागी ,सेवादल जिलाध्यक्ष मुकेश कौशिक, राज सिंह गुर्जर, मोहम्मद जावेद, अबूजर चौधरी, सतीश शर्मा पीसीसी, अमित अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्ता,अनुसूचित जाति जनजाति जिलाध्यक्ष नरेश भाटी ,गौरव गर्ग ,जितेन्द्र सिंह,ऐजाज अहमद,जकरिया मन्सबी,चमन शर्मा,यशपाल ढिल्लो, एस पी गौतम ,कय्यूम अली,देव कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।

Exit mobile version