औधोगिक क्षेत्र को मिले मजबूत सुरक्षा– एन एन मिश्रा, एसपी ने की उघमियों के साथ बैठक

धौलाना।संजीव वशिष्ठ ।
औद्योगिक क्षेत्र की कानून व्यवस्था व उधमियो को मजबूत सुरक्षा मिले इसी को लेकर धौलाना औधोगिक चौकी यूपीएसआईडीसी में एक सवांद बैठक का आयोजन एसपी हापुड अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में किया गया । सर्वप्रथम कमेटी अध्य्क्ष एन एन मिश्रा व दीपक शर्मा ने सयुंक्त रूप से बुके देकर एसपी महोदय, एएसपी मुकेश मिश्रा व सीओ वरुण मिश्रा का अभिवादन किया । इस दौरान कमेटी अध्य्क्ष एन एन मिश्रा ने कहा की रात्रि में औधोगिक क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाया जाए । हो सके तो एक और चौकी की स्थापना की जाए । एसपी से मिलकर उधमियो ने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । दीपक शर्मा ने बताया की यूपीएसआईडीसी चौकी पर और पुलिस बढाई जायें तथा वाहन खड़े करने की नियमानुसार वयवस्था की जायें । वही उधमियो ने अगनिशमन का वाहन चौकी में खडा किये जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की । इस मौके पर सीओ वरुण मिश्रा, धौलाना थानेदार मुनीष प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी मनीष चौहान, एसएसआई विपिन कुमार, एसआई सुशील कुमार, अजय कुमार गर्ग, नवीन पाल सिंह, विपिन गर्ग, संजीव शर्मा, रवि चतुर्वेदी, निरंकार सिंह, एस के गुप्ता, ए के गुप्ता, देवाशीस चौधरी, सुशील गुप्ता, मुकेश शर्मा, रिंकू भैया, गुड्डू भैया, मेनेजर आदित्य वशिष्ठ, आदि मौजूद रहे ।

Exit mobile version