हापुड़ । हापुड़ कोतवाली में एक नाबालिग के परिजनों ने तीन युवकों पर गैंग रेप का आरोप लगानें के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के असौड़ा रोड स्थित एक ओयो होटल में मंगलवार को एक नाबालिग से गैंगरेप तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । पीड़िता का आरोप है कि एक सोनू नाम का युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहां उसके साथ दो अन्य आरोपियों ने गैंग रेप किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़िता ने गैंग रेप का आरोप लगाया लेकिन जांच में आरोपी सोनू द्वारा रेप किया होना पाया गया है। मामले में दस्तोई रोड़ निवासी सोनू व रफीकनगर निवासी शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।