एस. एस. वी . कालेज प्रबंध समिति (श्री शिक्षा प्रसार समिति हापुड) का त्रिवार्षिक चुनाव 13 अप्रैल को होगा , समिति ने लिया निर्णय

एस. एस. वी . कालेज प्रबंध समिति (श्री शिक्षा प्रसार समिति हापुड) का त्रिवार्षिक चुनाव 13 अप्रैल को होगा , समिति ने लिया निर्णय

हापुड़। जिलें की प्रमुख शिक्षण संस्था एस एस वी इंटर व डिग्री कालेज को संचालित करने वाली श्रीशिक्षा प्रसार समिति व प्रबंध समिति के त्रिवार्षिक चुनाव 13 अप्रैल को आयोजित किए जायेंगे।

कालेज प्रधान अशोक गुप्ता (बीमा वालों) ने बताया कि
एस एस वी कालेज में श्री शिक्षा प्रसार समिति की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार समिति के त्रिवार्षिक चुनाव आगामी 13 अप्रैल रविवार को कालेज परिसर में ही संपन्न होगें,जिसमें चुनाव संपन्न करवाने के लिए डिग्री कालेज प्राचार्य डॉ नवीन सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी व इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग को सह चुनाव अधिकारी बनानें का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कालेज प्रबंध समिति के चुनावों में दो ग्रुप आमने-सामने चुनाव लड़ते हैं। जिसमें हापुड़ के अलावा अन्य जनपदों से भी मतदाता मतदान करने आते हैं।

श्री शिक्षा प्रसार समिति हापुड के पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों का चुनाव आगामी 13 अप्रैल-2025, रविवार को होगा। यह निर्णय सोमवार को सम्पन्न हुई समिति की एक बैठक में लिया गया। इस मतदान में 1026 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। एस एस वी डिग्री कालेज के प्राचार्य नवीन चन्द्र सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी व एस एस वी इंटर कॉलेज के प्राचार्य विजय कुमार गर्ग को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version