एसपी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण,गंदगी देख भड़कें

हापुड़।  एसपी ने गढ़ कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों को चेक किया। साथ ही हवालात, शस्त्रागार की सफाई व्यवस्था देखी। गंदगी देख उन्होंने कोतवाली प्रभारी को तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीसीटीएनएस के बारे में भी पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध पर हर हाल में रोक लगनी ही चाहिए।
एसपी दीपक भूकर ने शुक्रवार शाम को कोतवाली का निरीक्षण करते हुए कोतवाली परिसर, कार्यालय, हवालात व शस्त्रागार की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। कार्यालय के अभिलेखों व सीसीटीएनएस के कार्यो के बारे मे जानकारी की, जो भी कमियां पाई गईं, उन्हे शीघ्र दूर करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज को निर्देश दिए। उन्होंने कोतवाली निरीक्षक को निर्देश दिए कि कोतवाली में आने वाले किसी भी फरियादी से गलत व्यवहार न किया जाए। पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा उन्होंने लंबित पड़ी विवेचनाओं को शीघ्र पूरा किए जाने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही।

Exit mobile version