एसडीओ कार्यालय में तैनात एक बाबू द्वारा उपभोक्ता से कनेक्शन के नाम पर पांच हजार की रिश्वत लेनें का वीडियो वायरल,हुआ बर्खास्त

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ के बिजली विभाग के
एसडीओ द्वितीय कार्यालय में संविदा पर तैनात एक ऑपरेटर का 5 हजार रूपये की रिश्वत लेने का वीडियों वायरल हो गया,जिस पर एमडी ने ऑपरेटर को बर्खास्त कर जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के बिजली विभाग के
एसडीओ द्वितीय कार्यालय में रईस नामक व्यक्ति संविदा ऑपरेटर के रुप में सात साल से तैनात हैं। लोगों ने उस पर बिजली कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाएं थे।

नगर का एक उपभोक्ता बिजली कनेक्शन लेने के लिए एसडीओ कार्यालय के चक्कर काट रहा था परंतु उसका कनेक्शन नहीं हो पा रहा था। जिससे परेशान होकर वह एसडीओ के ऑपरेटर रईस ने मिला।

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि बाबू ने उससे कनेक्शन के नाम पर बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी,जिस पर उन्होंने रईस को एंडवास पांच हजार रुपए दे दिए। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो मेरठ के एमडी कार्यालय जा पहुंचा एमडी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसडीओ कार्यालय में तैनात ऑपरेटर रईस को बर्खास्त कर  एक जांच कमेटी बना दी । जिससे बिजली अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version