हापुड़।जिमखाना क्लब में एलाइंस क्लब क्रिस्टल ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें क्लब के परिवारों ने एक दूसरे को होली के पावन पर्व की गुलाल लगाकर बधाईया दी।
क्लब के अध्य्क्ष एलाय भगवंत गोयल ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्यार को बढ़ाने और बेर भाव को मिटाने का त्योहार है जिसे पूरे क्लब ने हर्षोल्लास के साथ मनाया।
क्लब के सेकेट्री पुलकित जैन ने कहा क्लब सनातन धर्म के सभी त्योहारों को परिवार सहित आयोजन कर प्रेम भाव से मनाता है।
कोषाध्यक्ष एलाय मनीष गोयल ने बताया कि आज जिमखाना क्लब ने होली मिलन समारोह में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजन खाकर लुत्फ उठाया। चेयरमेन योगेन्द्र अग्रवाल (मोनू) प्रोग्राम चेयरमैन ने बताया बच्चो ओर महिलाओं ने कार्यक्रम में भजनों पर नृत्य प्रस्तुति दी और गेम का लुत्फ उठाया जिसमे विजेताओ ने विभिन्न प्रकार के उपहार प्राप्त कर होली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में अध्य्क्ष भगवंत गोयल,चेयरमेन योगेन्द्र अग्रवाल, सेकेट्री पुलकित कंसल,ट्रेजरार मनीष गोयल,pro पंकज कंसल, सप्रेम चिटकारा, नवीन जैन,सचिन अग्रवाल, धीरज गर्ग,रवि मोहन गर्ग,गौरव,राजेश वर्मा,कपिल अग्रवाल, सर्वेश गोयल, कुलभूषण अग्रवाल,राहुल गुप्ता,सौरभ गोयल,राहुल जैन आदि साथी परिवार सहित मौजूद रहे।