एचपीडीए ने व 67 अवैध कालोनियों को किया ध्वस्त, 70 अवैध निर्माण किये सील – सचिव प्रदीप कुमार


हापुड़।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद में
विभिन्न स्थानों पर विकसित की जा रही 67 अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने
के साथ-साथ 70 अवैध निर्माण भी सील किये है। इसके अलावा शमन कार्यवाही कर
करीब 15 करोड़ रुपये प्राप्त किये है। एचपीडीए द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र
में सीलिंग व ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है।
    एचपीडीए के अधिसूचित महायोजना विकास क्षेत्र हापुड़ पिलखुवा व
गढ़मुक्तेश्वर,ब्रजघाट में भू-माफियाओं,कालोनाइजरों द्वारा अवैध रूप से
विकसित अवैध कालोनियों में भूखंडों का क्रय विक्रय कर निर्माण कराया जाता
है,कि उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम -1973 के तहत कार्यवाही
करते हुए अवैध निर्माण व प्लाटिंग को ध्वस्त किया जायेगा। इसके बावजूद भी
कालोनाइजरों द्वारा कृषि भूमि व राष्टï्रीय राजमार्ग 9 के दोनों ओर ग्रीन
बेल्ट में अवैध कालोनी विकसित करने के साथ-साथ अवैध निर्माण भी कराये जा
रहे है। जिन्हें प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किया गया है।
           हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने
बताया प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले में प्राधिकरण क्षेत्र
में विभिन्न स्थानों पर विकसित हो रही 67 अवैध कालोनियों को ध्वस्त करने
व 70 अवैध निर्माणों को सील करने की कार्यवाही की है। इसके अलावा शमन
कार्यवाही से करीब 15 करोड़ की धनराशि प्राप्त की है।
           उन्होंने बताया कि  प्राधिकरण क्षेत्र में अभियान चलाकर
मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कालोनियों व निर्माण के खिलाफ
अभियान चलाया जा रहा है। प्राधिकरण की कार्यवाही से बचने के लिए
कालोनाइजर कालोनी का मानचित्र व निर्माण कार्य रोककर भवन का नक्शा
स्वीकृत कराने की भी अपील की जा रही है।

Exit mobile version