एचपीडीए ने चलाया योगी बुल्डोजर,हजारों वर्गमीटर प्लाटिंग की ध्वस्त,मचा हड़कंप
हापुड़।गढ़मुक्तेश्वर में बिना नक्शा पास कराए अवैध प्लोटिंग करने पर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने नौ अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
एचपीडीए के प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता ने अपनी टीम और गढ़ कोतवाली पुलिस के साथ शेरा कृष्णा वाली मदैया में खालिद की 10 हजार वर्ग मीटर, जमींदारान मोहल्ला में अफसार अली की 10 हजार वर्ग मीटर, अल्लाबख्शपुर में मोहम्मद रहीम की 7 हजार, मेरठ रोड पर नहर वाली कॉलोनी के पास सुरेंद्र, शीतल और अरुण की 65 सौ, अल्लाबख्शपुर रोड पर कुंवर सिंह, चेतराम, जय, प्रदीप सिंह की 6 हजार, मेरठ रोड पर सुरेंद्र, विकास और अरुण कुमार रस्तोगी की
20 हजार वर्ग मीटर और नेशनल हाईवे पर अठसैनी में अफसार अली की दस हजार, होटल ली ग्रांड के बराबर में दिनेश, मांगेराम और महीपाल की 10 हजार वर्ग मीटर भूमि पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अवैध रुप से प्लाटिंग करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। बृहस्पतिवार को कुल मिलाकर 9 कालोनी पर 61 हजार वर्गमीटर पर ध्वस्तीकरण कार्यवाही की गई।