हापुड़। धौलाना तहसील में तहसीलदार को हटाने को लेकर चल रही हड़ताल एसडीएम की मौजूदगी में तहसीलदार से समझौता के बाद खत्म हो गई। सोमवार से वकील काम पर लौटेंगे।
जानकारी के अनुसार धौलाना बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक तोमर ने बताया कि धौलाना में विभिन्न समस्याओं को लेकर 25 जनवरी से तहसीलदार के खिलाफ वकील हड़ताल पर चल रहे थे, लेकिन एसडीएम दिग्विजय की अध्यक्षता में तहसीलदार प्रवीण कुमार और वकीलों के बीच समझौता हो गया। जिसके बाद गुरुवार को धरना प्रदर्शन और हड़ताल को समाप्त कर दिया गया। जिस पर आगामी सोमवार को तहसील में न्यायिक कार्य एवं रजिस्ट्री का कार्य शुरू होगा।