उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 16 सुत्रीय संकल्प पत्र के वितरण, प्रचार व प्रसार हेतु किया कार्यक्रम लॉंच


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के प्रदेश प्रवक्ता व उपाध्यक्ष डॉ ख़ालिद मुहम्मद खान ने बताया कि 16 सुत्रीय संकल्प पत्र के माध्यम से अल्पसंख्यकों के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है सी० ए० ए०, एन०आर० सी० के विरुद्ध आंदोलन में दर्ज मुक़दमे वापिस होंगे व मुआवजा दिलाया जाएगा, आधुनिक स्लॉटर हॉउस बनायें जायेंगे, बुनकरो को फ्लेट रेट पर बिजली दी जायेगी।मदरसों का आधुनिकीकरण कराया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र वितरण का कार्यक्रम एक महीने चलेगा घर घर जा कर प्रचार व प्रसार किया जाएगा।

सिटी चेयरमैन हसन आतिफ ने बताया कि छात्रों को छात्रवृत्ति , वक़्फ़ की संपत्ति को मुक्त करना, मोब लॉन्चिंग के खिलाफ कानून की स्थापना, 1992 में कानपुर दंगो की जाँच की जाएगी व विशेष रूप से गौ अधिनियम में हाई कोर्ट द्वारा बरी किये गये लोगो को उचित मुआवजा व अर्धसैनिक बलों में विशेष भर्ती आदि संकल्प पत्र व अल्पसंख्यक कांग्रेस की योजना है।

ज़िला चेयरमैन हापुड़ ऐजाज़ अहमद ने बताया कि हर जिले में यूनानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल , अम्बेडकर छात्रावास की तरह अल्पसंख्यक समुदाय में छात्रवासों की स्थापना की जायेगी व दस्तकार वर्ग से एक व्यक्ति को विधान परिषद में नामित किया जायेगा।इस मौकें पर डॉ० ख़ालिद मुहम्मद खान, लियाक़त चौधरी, उबेद राजपूत , ऐजाज़ अहमद व हसन आतिफ ने सयुक्त रूप से संकल्पपत्र का अनावरण किया।

इस अवसर पर ग़ालिब सिद्दीकी, नवाब अली, जुनैद अली, डॉ० फुरकान, फ़ारूक़ अहमद, अब्दुल अज़ीम , साद अली, मो० अनस, फैज़ल आदि लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version