हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद के एक निजी अस्पताल में डाक्टर की लापरवाही के चलते अपनी चाची का प्रसव करनें आए एक युवक की तबीयत खराब होनें पर लगाए गए इंजेक्शन से युवक की तुरन्त मौत हो गई और उसका वीड़ियों सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
जानकारी के अनुसार थाना गढ़ के ग्राम दौताई निवासी साबिर अपनी गर्भवती महिला की डिलीवरी करवानें अपने.भतीजे जीशान के साथ गढ़ के एक प्राईवेट अस्पताल में आया था। डिलवरी के बाद एक बच्चीं को जन्म दिया और कुछ समय बाद.ही उसकी मौत हो गई।
थोड़ी देर बाद जीशान की तबीयत खराब होनें पर इंजेक्शन लगाया और देखते ही देखते युवक की मौत हो गई। मौत का लाईव वीड़ियों सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।घटना को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस. ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।