आर्य कन्या पाठशाला में आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
आर्य कन्या इंटर कॉलेज प्रांगण में भारत विकास परिषद, हापुड़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या अर्चना गौतम , कार्यक्रम अधिकारी शिल्की सिंह एवं भारत विकास परिषद के सदस्यों के द्वारा स्वंयसेविकाओं को वृक्षारोपण के महत्व एवं पर्यावरण सन्तुलन में वृक्षारोपण की भूमिका के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
अंतराष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता आचार्या आनन्द पुरूषार्थी एवं उनके सहयोगी चन्द्रशेखर शास्त्री द्वारा छात्राओं को जीवन में उन्नति करने के विभिन्न नियमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रानी सिन्हा ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती अनिता जायसवाल, रानी सिन्हा, शिल्की सिंह, बरखा रानी, संजना चौधरी आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।