शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए कांग्रेस पूरे देश में निकाल रही हैं पदयात्रा — कांग्रेस
हापुड़। मंगलवार को कांग्रेस जनों ने आजादी की 75 वर्षगांठ पर आजादी गौरव यात्रा निकाली। जो कि रेलवे स्टेशन स्थित अशोक स्तंभ से शुरू होकर रेलवे रोड, अतरपुरा चौराहा, तहसील चौराहा, मेरठ रोड होते हुए असौड़ा पैठ किठौर रोड पर समाप्त हुई। यात्रा के प्रारंभ से पहले कांग्रेस जनों ने अशोक स्तंभ पर एकत्रित होकर राष्ट्रगान किया और संविधान की प्रस्तावना पढ़ी।
यात्रा में प्रदेश सचिव नसीम खान, प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी और धौलाना विधानसभा से पूर्व विधायक प्रत्याशी अरविंद शर्मा भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहें। यात्रा के दौरान देश के विभिन्न महापुरुषों; पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्ल्यार्पण कर कांग्रेस जनों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित की गईं। पदयात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत भी किया गया। सेवादल के कार्यकर्ताओं ने भी पदयात्रा में भरपूर हिस्सा लिया और तिरंगा झंडा लेकर यात्रा निकाली।
इस दौरान भारतमाता की जय और देश के अमर शहीदों तुम्हें नमन जैसे राष्ट्र प्रेम के नारे पूरी पदयात्रा के दौरान लगाए गए।
प्रदेश सचिव नसीम खान ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए कांग्रेस पूरे देश में पद यात्रा निकाल रही हैं। जो कि प्रत्येक लोकसभा के अंदर आने वाली सभी विधानसभाओं से होकर गुजरेगी और करीब 75 किलोमीटर की पद यात्रा को पूरा करेगी। यह यात्रा 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक पूरे देश में निकाली जाएगी।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा हैं। देश को आजाद कराने में राष्ट्र के जिन महापुरुषों ने अपना जीवन न्योछवार कर दिया आज उनके बलिदान को याद करने के लिए कांग्रेस पूरे देश में आजादी गौरव यात्रा निकाल रही हैं। आजादी के संघर्ष में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने न केवल अंग्रेजो से लोहा लिया बल्कि देश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का एक खाका भी जनता के समक्ष रखा।
प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी ने कहा कि पिछले 8 सालों में देश की जनता कमरतोड़ महंगाई, भयंकर बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्ति की औने पौने दाम पर बिक्री, कुपोषण, जीएसटी के आतंक और मोदी सरकार की विभाजनकारी नीतियों से त्रस्त हो चुकी हैं। आज जिस तरह से भाजपा सरकार द्वारा पूरे देश में समुदायों के बीच दूरी पैदा की जा रही हैं उस दूरी को मिटाने के लिए भी कांग्रेस द्वारा देश भर में पदयात्रा निकाली जा रही हैं। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने पदयात्रा में पहुंचे कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, बबीता गुर्जर, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, मेरठ जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, मेरठ शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी अंकित शर्मा, जकारिया मनसबी, रघुवीर सिंह एडवोकेट,भावना वाल्मीकि, वीसी शर्मा, खालिद खान, मोबीन अंसारी, हाजी नूर ईलाही, आस मोहम्मद, अनूप कर्दम, भरतलाल शर्मा, विक्की शर्मा, इरफान कुरैशी, नरेश कुमार भाटी, आतिफ हसन, सभासद भूरे, गौरव गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल, डॉक्टर आरडी शर्मा, आबिद हुसैन, जस्सा सिंह, सुबोध शास्त्री, गुलफाम कुरैशी, जावेद चौधरी, वाइके शर्मा, तारेश्वर त्यागी, अमरनाथ, मोहित, प्रशांत, नरेश कुमार भाटी, विकास, नितिन, सविता गौतम, राजकुमार, निसार खान, धर्मेंद्र कश्यप, सोमनाथ, देवेंद्र कुमार, एहतेशाम कुरैशी, विकास त्यागी, यशपाल सिंह ढीलोर, सुखपाल गौतम, रामभूल सिंह, भारत कुमार, भरतलाल शर्मा, मुशीर, इरफान, शमशाद अंसारी, रिजवान कुरैशी, आईसी शर्मा, दरोगा धर्मपाल, अतिकुर रहमान, सोनू खान, जस्सा सिंह,अब्दुल कलाम, मास्टर जी, नईम अब्बासी, शहजाद, आयुष शर्मा, सादक कुरैशी, निसार अहमद, डॉक्टर इरशाद, मोहम्मद अली, अब्दुल्ला, शमद, राजा, नौशाद, फरदीन, मास्टर असलम, बीडीसी भूरे, मुंताजिर, युनूस, जावेद, कुसुमलता, सद्दाम अब्बासी, चंदन शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें.!