हापुड़।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगते ही डीएम ने जनपद में 16 मार्च से 13 जून तक धारा 144 लगाई है।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही जनपद की तीनों लोक सभा मेरठ, गाजियाबाद एंव अमरोहा में 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में मतदान निर्धारित किया गया है। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना, असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए 16 मार्च से 13 जून तक धारा 144 लगाई जाती है।