हापुड़-
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की 66वीं बोर्ड बैठक आगामी 15 सितंबर
2022 को प्राधिकरण के सभागार कक्ष में अध्यक्ष,कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह की
अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिसकी जानकारी मिलने पर प्राधिकरण के अधिकारी
बोर्ड बैठक की तैयारी में जुट गये है।
एचपीडीए सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 15 सितंबर
को प्राधिकरण की 66वीं बोर्ड बैठक प्राधिकरण के सभागार कक्ष में
अध्यक्ष,कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिसमें
मास्टर प्लान 2031 को स्वीकृति व आपत्तियों का निस्तारण कर शासन को भेजा
जायेगा। जिसके स्वीकृत होने पर शासन को भेजा जायेगा। इसके अलावा बोर्ड
बैठक में जनपद के विकास से सम्बंधित भी प्रस्ताव रखे जायेंगे।
गौरतलब है,कि प्राधिकरण की 66वीं बोर्ड बैठक के आयोजित होने
की जानकारी मिलने पर अधिकारी तैयारी में जुट गये है।