हापुड़। आगामी मोहर्रम को लेकर बुधवार रात एडीजी और एसपी ने शहर में पैदल मार्च किया। लोगों से प्यार सदभाव के साथ त्यौहार को मनाने की अपील की। माहोल बिगाड़ने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को हापुड़ में पुलिस अधिकारियों ने बाजार से लेकर विभिन्न मोहल्लों की गलियों तक में पैदल मार्च किया। एडीजी राजीव सब्बरवाल, एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों से बातचीत की। इस दौरान एसपी ने एडीजी को बताया कि जहां-जहां मोहर्रम के जुलूस और अन्य कार्यक्रम हैं, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की ड्यूटी रहेगी।
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि यदि किसी ने भी कोई खुराफात की, तो जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।