अस्पताल में 50 पुलिसकर्मियों के घुसने की मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद हटाए गए थे एसपी, एएसपी , पिलखुवा कोतवाल को भेजा बागपत

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक मेडिकल अस्पताल में मरीज से अभद्रता की शिकायत पर पहुंची पुलिस व अस्पताल प्रशासन से हुई कहासुनी के बाद डायरेक्टर को हिरासत में लेनें 50 पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की टीम का सीसीटीवी फुटेज मुख्यमंत्री को भेजने के बाद
हापुड़ के एसपी, एएसपी का देर रात ट्रान्सफर कर दिया गया था।

जानकारी के अनुसार बिजनौर के चांदपुर निवासी जावेद ने बताया कि 25 जून को उसकी मां की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए नेशलन हाईवे-9 स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को वह अपनी मां की अस्पताल से छुट्टी कराना चाहता था। लेकिन डॉक्टर ने छुट्टी करने से इंकार कर दिया था।
जावेद ने बताया कि मां का इलाज आयुषमान कार्ड से चल रहा है। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। जावेद ने मामले की जानकारी 112 पुलिस को दे दी। आरोप है कि सूचना पर पहुंची 112 पुलिस से अस्पताल के अधिकारी ने अभद्रता करना शुरू कर दिया।

जिसके बाद एएसपी राजकुमार अग्रवाल व सीओ पिलखुवा स्तुति सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मरीज के तीमारदारों को समझाकर मामला शांत कराया।

इसके बाद अस्पताल के मालिक ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज मुख्यमंत्री योगी को भेजी थी, जिससे 50 से अधिक पुलिसकर्मी व अधिकारी अस्पताल में जाते दिखाई दे रहे थे,जिसके बाद कि देर रात एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा और एएसपी राजकुमार अग्रवाल को हटाया गया था।

इसके बाद पिलखुवा इंस्पेक्टर का बागपत तबादला रात में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का भी बागपत तबादला कर दिया गया।

Exit mobile version