अवैध पशु कटान कर रहे दो गौकश गिरफ्तार,मांस, उपकरण, गाड़ी बरामद

हापुड़।

थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान पशु कटान कर रहे दो गौकशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर भैंस के अवशेष, पशु कटान करने के उपकरण, बुलेरो पिकअप, एक टेम्पो , तंमचे बरामद किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ में पशु कटान कर रहे दो गौकशों खरखौदा निवासी सुमित व अमरोहा निवासी शाकिब
को देर रात रामपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भैंस प्रजाति का मांस/अवशेष, पशु कटान करने के उपकरण, एक बुलेरो पिकअप, एक टेम्पो (छोटा हाथी) एवं अवैध असलहा बरामद हुआ है।

Exit mobile version