अवैध कॉलोनियों पर चला योगी बुलडोजर ,की ध्वस्त की,मचा हडक़ंप

हापुड़।
शुक्रवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट
व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रूप से विकसित हो रही ांच अवैध
कालोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। प्राधिकरण की कार्यवाही से
कालोनाइजरों में हडक़ंप मच गया है।
          हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव व सक्षम अधिकारी
प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि किठौर रोड गांव टियाला में जावेद,साजिद
द्वारा 5000 वर्ग मीटर,सुभाष व संजय त्यागी एवं नितिन त्यागी द्वारा
दोयमी में 18000 वर्ग मीटर,गांव दोयमी में गोपाल गर्ग द्वारा 6500 वर्ग
मीटर,गांव विहार कालोनी में विनोद सागर,विजय,अनिल,हरकेश व दुष्यंत त्यागी
द्वारा 8000 वर्ग मीटर व गढ़ रोड पर किसान कोल्ड स्टोर के निकट अरविन्द
सिंहल,अजय व मास्टर हरिओम द्वारा 6000 वर्ग मीटर व 12000 वर्ग मीटर में
विकसित जी रही अवैध कालोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कराया।

Exit mobile version