अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सुधरेगी गांवों की स्थिति, 14 करोड़ की लागत का अनुमान

हापुड़। जिले के 146 गावों को जल्द ही ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन के तहत स्वच्छ बनाकर उनकी दशा सुधारी जाएगी। जिससे गांवों की सूरत बदली दिखाई देगी। जिला पंचायत राज विभाग ने 14 करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजने की तैयारी कर रहा है।

शहरों की तर्ज पर गांवों को भी स्मार्ट व स्वच्छ बनाए जाने की तैयारियां चल रही हैं, जहां ग्रामीणों को शहर की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए जिला पंचायती राज विभाग ने 146 गांवों की सूची तैयार की है, जिसमें ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत गांवों की गंदगी दूर की जाएगी। इसके साथ ही गांवों के तालाबों को स्वच्छ बनाने के लिए तालाबों के किनारे फिल्टर चैंबर, गांव में विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन की व्यवस्था कराई जाएगी।

इससे गांवों की सूरत बदल जाएगी और सभी ग्रामीणों को गंदगी से मुक्ति मिल सकेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि एसएलडब्ल्यू योजना के तहत गांवों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसके बाद कार्ययोजना बनाकर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Exit mobile version