अनिल गुप्ता टीटू एकेपी कालेज प्रबंध समिति के सचिव व शंशाक आर्य मैनेजर निर्विरोध निर्वाचित,लोगों ने दी बंधाईया

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था आर्य कन्या पाठशाला प्रबंध समिति के संपन्न हुए चुनावों में प्रमुख कारोबारी अनिल गुप्ता टीटू एकेपी कालेज डिग्री कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव व शंशाक आर्य इंटर कॉलेज के मैनेजर निर्विरोध निर्वाचित किए गए,लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।

जानकारी के अनुसार रविवार को आयोजित नगर की प्रमुख संस्था आर्य कन्या डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनावों में नरेन्द्र आर्य , आनंद आर्य जनरल सेक्रेटरी,अनिल गुप्ता टीटू जी सिटी बाबा व इंटर कालेज के मैनेजर पद पर शंशाक आर्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए। लोगों ने उन्हें बंधाईया दी।

Exit mobile version