अच्छेजा अंडरपास के पास 7 करोड़ रुपये की लागत से होगा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण कार्य

पिलखुवा। एनएच-9 स्थित अच्छेजा अंडरपास के दोनों तरफ करीब सात करोड़ से चार रेन वाटर हार्वेस्टिंग, इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने समेत अन्य निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। जलभराव की समस्या के चलते ग्रामीण इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के प्रस्ताव के बाद एनएचएआई द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया गया है।

बारिश के दौरान अंडरपास में जलभराव और कीचड़ हो जाती है, जिसके चलते लोगों को वहां से आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अच्छेजा समेत अन्य गांवों के ग्रामीण जलभराव से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों ग्रामीणों ने इसकी शिकायत केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह से की थी।

एनएचएआई की निर्माणदायी संस्था एप्को चेतक के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने बताया कि अंडरपास के दोनों तरफ चार रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जा रहे हैं, जिससे वर्षा का पानी सीधे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में जाएगा। इसके अलावा हाईवे के दोनों और अंडरपास के आसपास इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही है। यह कार्य करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे हैं। माच माह तक कार्य पूर्ण हो जायेगा।

Exit mobile version